Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - महंगाई की दोहरी मार , रेपो रेट में 0.50% का इजाफा , PNG की कीमतें भी बढ़ी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - महंगाई की दोहरी मार , रेपो रेट में 0.50% का इजाफा , PNG की कीमतें भी बढ़ी

नई दिल्ली । महंगाई ने एक बार फिर लोगों की जेब पर प्रहार किया है । असल में RBI ने शुक्रवार सुबह अपनी मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के फैसलों का ऐलान करते हुए बताया कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया गया है । आरबीआई के इस फैसले से अब लोगों की लोन की ईएमआई  (EMI ) और महंगी हो जाएगी । वहीं कमेटी ने सीआरआर यानि कैश रिजर्व रेशियो में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है । इस फैसले के बाद आम जनता के लिए एक ओर महंगाई की मार वाली खबर सामने आई है । रेपो रेट बढ़ने के बाद अब PNG की कीमतों में इजाफा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में पीएनजी के दाम 50.59/SCM रुपये हो गई है । 

कुछ ये हुआ PNG का रेट

- नोएडा - गाजियाबाद में लोगों को  50.46/SCM की दर से भुगतान करना होगा । 

- वहीं गुड़गांव में 48.79/SCM रुपये की दर ससे भुगतान करना होगा । 

 - मेरठ - मुजफ्फरनगर और शामली में 53.97/SCM 

- करनाल और रेवाड़ी में 49.40/SCM

 - अजमेर , पाली में 56.23/SCM

 - कानपुर - हमीरपुर और फतेहपुर में 53.10/SCM

सीएनजी भी हुई महंगी

इससे पहले मुंबई लखनऊ समेत कई जगहों पर गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में इजाफा कर दिया ।  

पेट्रोल के दाम हैं स्थिर 

हालांकि इस समय लगभग 71 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं लेकिन सीएनजी और पीएनजी के दामों में हो रही बढ़ोतरी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। देश में कई जगहों पर सीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा रही है । जिसके कारण लोगों को बजट भी गड़बड़ा रहा है।


 

रेपो रेड में 0.50 फीसदी की वृद्धि

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस प्वाइंटस का इजाफा किया । रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हुआ । रेपो रेट के अलावा आरबीआई ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) को 4.65 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया है ।  इसके अलावा मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट यानी MSF को 5.15 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया है ।  

महंगाई दर 6.7 फीसदी बरकरार

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए महंगाई दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है ।  इसके तहत वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में महंगाई दर 7.1 फीसदी, तीसरी तिमाही में महंगाई दर 6.4 फीसदी, चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी पर रहने का अनुमान है । वहीं वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में महंगाई दर 5 फीसदी पर रहने का अनुमान है । 

आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी 

इसी क्रम में आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए देश की आर्थिक विकास दर के अनुमान में बदलाव नहीं किया है और इसे 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है ।  आरबीआई के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी और चालू वित्त वर्ष में इंडियन इकोनॉमी में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की जाएगी । 

डॉलर की मजबूती से रुपया गिर रहा

इसी क्रम में RBI गवर्नर ने कहा कि भारतीय रुपये में आ रही गिरावट का कारण अमेरिकी डॉलर में लगातार हो रही मजबूती है । हालांकि अन्य ग्लोबल करेंसी के मुकाबले रुपये में तुलनात्मक रूप से गिरावट कम है ।  आरबीआई की नीतियों के कारण रुपये में गिरावट पर अंकुश लगा है । 

बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार 

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि भारत में चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है और पहली तिमाही में देश में 1360 करोड़ डॉलर का एफडीआई निवेश आया है । आरबीआई गवर्नर ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था भी ग्लोबल इकोनॉमी की बदलती परिस्थितियों से अछूती नहीं है और देश में महंगाई को लेकर चिंताएं बरकरार हैं ।

Todays Beets: